scriptऑनलाइन शॉपिंग और रिचार्ज करने से पहले रहे सावधान, एक क्लिक में खाली हो सकता है खाता | online shopping Fraud is increasing through shopping sites | Patrika News

ऑनलाइन शॉपिंग और रिचार्ज करने से पहले रहे सावधान, एक क्लिक में खाली हो सकता है खाता

locationरायपुरPublished: May 08, 2021 12:05:56 am

Submitted by:

CG Desk

– कोरोना काल में घर बैठे शॉपिंग के ट्रेंड ने बढ़ाई ऑनलाइन ठगी, हर महीने सौ शिकायतें मिल रही
– ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ज्यादा सक्रिय हुए साइबर ठग, शॉपिंग, सोशल मीडिया, रिचार्ज, कूरियर सर्विस के नाम पर हो रही ठगी .
 
 

shoping.jpg
रायपुर। कोरोना काल में राजधानी के अधिकांश लोग घर बैठे विभिन्न वेबसाइटों के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। राशन से लेकर दवाइयां तक मंगवा रहे हैं। इसके चलते ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ गए हैं। साइबर फ्रॉड करने वाले अलग- अलग ऑनलाइन प्लेटफार्म में सक्रिय हो गए हैं।
सबसे ज्यादा ई- कामर्स वेबसाइट, सोशल मीडिया, रिचार्ज, कूरियर सर्विस कंपनियों के नाम से ऑनलाइन धोखाधड़ी हो रही है। पुलिस के पास ऑनलाइन ठगी की हर महीने करीब 100 शिकायतें पहुंच रही हैं। इनमें से ज्यादा शिकायतें देरी से पुलिस के पास आ रही है। जनवरी से मार्च 2021 तक अलग-अलग थानों में 300 मामले ऑनलाइन ठगी के पहुंचे हैं। इनमें से कई मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज किया। और कुछ मामलों में ठगी की राशि वापस भी कराई है। बाकी मामलों की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें

रेमडेसिविर और ऑक्सीजन के नाम पर ठगी, फर्जी ID बनाकर चुटकी में खाली कर रहे अकाउंट



अनुभव के बिना भी करने लगे खरीदारी
कोरोना संक्रमण के चलते लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। अपने घर से ही ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। कई लोग बिना अनुभव के ही ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। ऐसे लोग साइबर ठगों के जाल में आसानी से फंस रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया में सक्रियता भी बढ़ गई है। लॉकडाउन के चलते फेसबुक, वाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म में लोग ज्यादा समय बीता रहे हैं। इन माध्यमों में नाइजीरियन ठग सक्रिय रहते हैं, जो दोस्ती करके ठगी करते हैं। इसके अलावा ऑफर वाले विज्ञापन भी फेसबुक में देने लगे हैं। इससे लोग जल्दी झांसे में आ जाते हैं।

नकली वेबसाइट, वेबपेज
वर्तमान में ऑनलाइन खरीदारी बढऩे के कारण ही सायबर फ्रॉड करने वालों ने कई नामी कंपनियों के नाम से नकली वेबसाइट और वेबपेज बना रखे हैं। और इन्हें गूगल में अपलोड कर रखा है। मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल, कोरियर सर्विस आदि से जुड़े फर्जी वेबपेज ज्यादा हैं। ठग इनमें कस्टमर केयर बनकर ठगी करते हैं। इस तरह की ठगी कोरोना संक्रमण के दौर में ज्यादा बढ़ गई है। इसके अलावा कोरोना पीडि़तों की मदद करने के नाम पर भी ठगे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, लॉकडाउन में जल्द शुरू होगी होम डिलीवरी

ये ज्यादा हो रहा
वर्तमान में कस्टमर केयर बनकर पैसा करने के बहाने लिंक भेजकर मोबाइल एप डाउनलोड कराया जाता है। इससे पीडि़त के मोबाइल को हैक कर लेते हैं। इसके बाद मोबाइल का पूरा डेटा चुराकर बैंक संबंधित जानकारी ले लेते हैं। फिर बैंक खाते से रकम निकाल लेते हैं। ठगी में एनीडेस्क, टीम विवर, क्वीक सपोर्ट, वीएनसी आदि मोबाइल एप का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है।

100 से ज्यादा को लौटाया पैसा
जनवरी से मार्च तक ऑनलाइन ठगी के शिकार होने वाले 100 से ज्यादा पीडि़तों के रकम को सायबर सेल की टीम ने उन्हें वापस करवाया है। ये सभी पीडि़तों ने ठगी होते ही तत्काल शिकायत की थी। इस कारण सायबर सेल की टीम ठगों के खातों को ब्लॉक कराकर पैसा वापस करवा पाई है।
यह भी पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे चल रहा झोलाझाप डॉक्टरों का धंधा, खतरे में 500 से ज्यादा जान

हेल्पलाइन से भी ले सकते हैं मदद
नेशल सायबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ने हेल्पलाइन नंबर 155260 शुरू किया है। इस नंबर से छत्तीसगढ़ भी जुड़ गया है। इसमें ठगी का शिकार होने वाले कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके जरिए भी लोगों का पैसा वापस होना शुरू हो गया है। रायपुर सायबर सेल ने इस हेल्पलाइन में मिली शिकायत के आधार पर दो लोगों का पैसा वापस कराया है।

ऑनलाइन ठगी की शिकायतें बढ़ी है। इसकी बड़ी वजह कोरोना काल में अधिकांश लोगों द्वारा घर में रहकर ऑनलाइन शॉपिंग को तवज्जो देना है। सबसे ज्यादा खरीदारी करते समय ऑनलाइन ठगी हो रही है। सायबर फ्रॉड के शिकार होने वालों के लिए हेल्पलाइन नंबर 155260 शुरू किया गया है। ठगी के शिकार होने वालों को अपनी शिकायत तत्काल इस नंबर पर करना चाहिए। इससे पैसा वापस आने की संभावना ज्यादा रहती है।
– रमाकांत साहू, टीआई, साइबर सेल, रायपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो