script

प्रदेश की आबादी के सिर्फ 1.55 प्रतिशत लोगों का हुआ है टेस्ट, जांच बढ़ने के बाद स्थितियां हो सकती है और भी बदतर

locationरायपुरPublished: Aug 12, 2020 11:17:17 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

बहरहाल स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में रोजाना कोरोना जांच की क्षमता 11 हजार के करीब पहुंच गई है। अभी एम्स रायपुर के साथ ही प्रदेश के सभी छह शासकीय मेडिकल कॉलेजों में आरटीपीसीआर, 16 केंद्रों में ट्रू-नेट मशीनों से और सभी जिलों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपलों की जांच की जा रही है।

प्रदेश की आबादी के सिर्फ 1.55 प्रतिशत लोगों का हुआ है टेस्ट, जांच बढ़ने के बाद स्थितियां हो सकती है और भी बदतर

प्रदेश की आबादी के सिर्फ 1.55 प्रतिशत लोगों का हुआ है टेस्ट, जांच बढ़ने के बाद स्थितियां हो सकती है और भी बदतर

रायपुर. प्रदेश की आबादी 2.55 करोड़ है। इसके विरुद्ध मार्च 2020 से अब तक 394141 संदिग्ध लोगों की अब तक जांच ही हो पाई है, जो 1.55 ही है। जो एक लिहाज से कम ही है। जिनमें से 13498 लोग अब तक संक्रमित पाए गए हैं। अगर, जांच का दायरा बढ़ाया जाए, तो बिल्कुल संभव है कि ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की पहचान हो सकेगी।

बहरहाल स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में रोजाना कोरोना जांच की क्षमता 11 हजार के करीब पहुंच गई है। अभी एम्स रायपुर के साथ ही प्रदेश के सभी छह शासकीय मेडिकल कॉलेजों में आरटीपीसीआर, 16 केंद्रों में ट्रू-नेट मशीनों से और सभी जिलों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपलों की जांच की जा रही है। विभाग की तरफ से बताया गया है कि आने वाले 8-10 दिनों में सभी केंद्रों में पूरी क्षमता से जांच शुरू हो जाएगी।

कहां कितनी क्षमता-

– 7 मेडिकल कॉलेजों में स्थापित बीएसएल-2 लैब में रोजाना आरटीपीसीआर जांच की कुल क्षमता 4500 है।
– 16 केंद्रों में स्थापित ट्रू-नेट मशीनों से रोज 2040 सैंपलों की जांच की जा सकती है।

– 28 जिलों में रैपिड एंडीजन किट से भी सभी 28 जिलों में प्रतिदिन 4450 सैंपलों की जांच की जा सकती है।

20750 बेड की क्षमता-

कोविड-19 के लक्षणरहित और हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश भर के 176 कोविड केयर सेंटर्स में 20 हजार 750 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में अभी कुल लगभग 25 हजार बिस्तरों के लक्ष्य के साथ इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है। प्रदेश के 30 विशेषीकृत कोविड अस्पतालों में 3384 मरीजों के इलाज की व्यवस्था है।

ट्रेंडिंग वीडियो