scriptओपन माइक व कवि सम्मेलन में होगी युवाओं व आंचलिक कवियों की प्रस्तुति शनिवार को | open mice programm on saturday in raipur | Patrika News

ओपन माइक व कवि सम्मेलन में होगी युवाओं व आंचलिक कवियों की प्रस्तुति शनिवार को

locationरायपुरPublished: Oct 11, 2019 08:29:23 pm

Submitted by:

santram sahu

– टाउन हॉल में सरस कविताओं व कहानियों में दिखेगा नो टू प्लास्टिक का रंग

Suggestions for rejuvenation of Town Hall of Jodhpur

Town Hall of Jodhpur


रायपुर.

प्रतिबंधित प्लास्टिक से शहर को मुक्त करने संचालित अभियान के तहत टाउन हॉल में ओपन माइक व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। पावस प्रसंग श्रृंखला के अंतर्गत टाउन हॉल में आयोजित यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा। जिसमें पहले ओपन माइक कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के युवा प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अपनी कहानियों के माध्यम से रायपुरियंस को संदेश देंगे। इसके बाद शाम 7 बजे से कवि सम्मेलन का आगाज होगा। जिसमें नगर की उदीयमान बाल कवयित्री भव्या सूर्या की मौजूदगी के बीच रामेश्वर वैष्णव, रमेश विश्वहार, सुतंवर हुसैन सहित 10 से भी अधिक अंचल के कवि अपनी रचना पाठ करेंगे।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और राग फ ाउंडेशन की टीम इस प्रस्तुति में राजेन्द्र मौर्य अनिल कांत बख्शी, आलोक शर्मा, किशोर तिवारीए कृष्णा भारती, मनोज शुक्ला, दिनेश दिव्य भी अपनी कविताओं से रायपुर वासियों का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो