scriptसामाजिक एकता का उपयोग समाज के उत्थान में करें- किनसरियां | The use of social cohesion in society, the rise of a Kinsrian | Patrika News

सामाजिक एकता का उपयोग समाज के उत्थान में करें- किनसरियां

locationनागौरPublished: Jan 29, 2017 08:40:00 pm

Submitted by:

​babulal tak

परबतसर.श्रीयादे माता प्रजापति कुम्हार सेवा समिति परबतसर के तत्वावधान में रविवार को श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया।

विधायक मानसिंह किनसरियां ने कहा कि प्रजापत समाज द्वारा हमेशा राष्ट्रीयता की भावना को सर्वोपरी रखा गया है। यह एक अहम बात है। किनसरियां ने कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है और वर्तमान समय में सामाजिक एकता आवश्यक है। इस सामाजिक एकता को अपने समाज के उत्थान में उपयोग किया जाना आवश्यक है ताकि समाज आगे बढ़े। सामाजिक एकता से सामाजिक कुरीतियों का त्याग करें और समाज को एक अच्छे मार्ग पर प्रशस्त करे।
इससे पूर्व प्रात-8.30 बजे समाज के लोग गणेश मंदिर में एकत्रित होकर शोभायात्रा के रूप में गणेश मंदिर से गांधी चौक, जयनारायण चौक, बस स्टेण्ड, अम्बेड़कर सर्किल, न्यायालय परिसर, नगरपालिका चौराहा, डंकोली बाजार, वीर तेजाजी मंदिर होते हुए समारोह स्थल पर पंहुची। इस दौरान कस्बे में विभिन्न स्थानो पर लोगो ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अम्बेड़कर सर्किल पर श्रीपरशुराम नवयुवक मण्डल द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
तत्पश्चात समारोह स्थल पर भवन का शिलान्यास विधायक मानसिंह किनसरियां एवं प्रदेशमंत्री भाजपा सरोज प्रजापति द्वारा किया गया।

इस मौके पर प्रदेशमंत्री भाजपा सरोज प्रजापति, अधिशाषी अधिकारी किशनलाल कुमावत, रामस्वरूप झंवर, कराटा खिलाड़ी संगीता प्रजापत, जिलाध्यक्ष डॉ. राजाराम प्रजापत, लालाराम सिहोटा, रामदेव प्रजापत, महेश नरानियां, डॉ. हरिश प्रजापत, मोहन प्रजापत, मुकेश, कैलाश प्रजापत, पंाचूराम प्रजापत, भंवरलाल भोभरियां, मेघाराम भोभरियां, पन्नालाल सिहाटा, खींवराज शिहोटा, भागीरथ टॉक, बिरदीचन्द प्रजापत, प्रकाश किरोड़ीवाल, पूनाराम प्रजापत, पुसाराम प्रजापत, हनुमान नागा, कालूराम, घीसाराम शिहोटा, गोपाल भोभरियां, भागचन्द आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो