धान खरीदी को लेकर BJP हुई सरकार पर हमलावर, बोली - घेराव करने से रोका तो देंगे गिरफ्तारी
- धान खरीदी के मुद्दे पर बीजेपी भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ हमलावर
- धान खरीदी समेत अन्य मुद्दे पर बीजेपी 22 जनवरी को करेगी प्रदेश स्तरीय घेराव
Published: 20 Jan 2021, 06:11 PM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी (Paddy Procurement in Chhattisgarh) को बीजेपी की प्रदेश इकाई एक बार फिर भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Government) के खिलाफ हमलावर हुई।
बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि धान खरीदी के मुद्दे, किसानों की समस्या, धान के रकबे में कटौती, किसानों को टोकन नहीं मिलने को लेकर पार्टी लगातार सदन से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ते आ रही है।
बीजेपी विधायक ने बताया कि तय कार्यक्रम के तहत पार्टी 22 जनवरी को प्रदेश स्तरीय घेराव करेगी। प्रदेश सरकार यदि घेराव से रोकेगी तो कार्यकर्ता आक्रमकता से गिरफ्तारी देंगे। इस प्रदर्शन में बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत पार्टी के समस्त कार्यकर्ता शामिल होंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज