scriptअफसरों के मौखिक आदेश पर तय होने लगी धान खरीदी लिमिट | Paddy purchase limit set to be decided on verbal orders of officers | Patrika News

अफसरों के मौखिक आदेश पर तय होने लगी धान खरीदी लिमिट

locationरायपुरPublished: Jan 01, 2020 01:18:53 am

Submitted by:

ramdayal sao

किसानों को फिर होगी समस्या, उपार्जन केंद्रों में सीमित मात्रा में होगी खरीदी

अफसरों के मौखिक आदेश पर तय होने लगी धान खरीदी लिमिट

अफसरों के मौखिक आदेश पर तय होने लगी धान खरीदी लिमिट,अफसरों के मौखिक आदेश पर तय होने लगी धान खरीदी लिमिट,अफसरों के मौखिक आदेश पर तय होने लगी धान खरीदी लिमिट

raipur/ कवर्धा .फिर से किसानों की समस्या बढऩे वाली है क्योंकि जिलास्तर के अधिकारी उपार्जन केंद्र के प्रबंधक और ऑपरेट्र्स को लिमिट में धान खरीदी के मौखिक आदेश दे रहे हैं। वहीं केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में धान की खरीदी भी नहीं की जा रही है।
उपार्जन केंद्रों में फिर से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है, क्योंकि पर्याप्त धान की खरीदी नहीं हो पा रही है।

– धान खरीदी के लिए कोई लिमिट तय नहीं है और न ही इस तरह का आदेश दिया गया । उपार्जन केंद्रों में मिलर्स द्वारा तेजी से धान का उठाव किया जा रहा है। सहमति पत्र अवैध रूप से कोचियो द्वारा किसानों के नाम पर धान की बिक्री न करें इसके लिए है। कई केंद्रों में किसान कुछ भी अफवाह फैला रहे हैं जबकि इसे समझने की आवश्यकता है।
– बद्री चंद्रवंशी, नोडल अधिकारी, कबीरधाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो