हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, शिव ने कई रूपों में दिए दर्शन....भक्तों की उमड़ी भीड़
रायपुरPublished: Aug 08, 2023 11:40:08 am
Raipur News: इस बार दो सावन मास होने से शिवभक्तों में दोगुना उत्साह है। भगवान शिव का प्रसन्न करने के विशेष मास में सुबह से शाम तक शिवालय हर-हर, बम-बम भोले के जयकारे से गुंजित हुए।


हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय
Chhattisgarh News: रायपुर। इस बार दो सावन मास होने से शिवभक्तों में दोगुना उत्साह है। भगवान शिव का प्रसन्न करने के विशेष मास में सुबह से शाम तक शिवालय हर-हर, बम-बम भोले के जयकारे से गुंजित हुए। सोमवार को महादेवघाट में मेला लगा रहा।