आइए जानते हैं एक ऐसे फल के बारे में जो आपको अनेक बीमारियों से निजात दिलाएगा। आज तक हमने पपीते का खाने में ही उपयोग किया होगा या सिर्फ पपीते के फायदों के बारे में ही जाना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं पपीते के पत्ते पपीते से भी अधिक गुणकारी होते हैं। पपीता हमारे स्वास्थ्य संबंधी कई रोगो से लडऩे में बहुत मदद करता है। जैसे त्वचा में पीगमेंटेशन को कम करता है, रिकंल्स को कम करने में मदद करता है, बालों को मुलायम रखता है और पेट की समस्या को भी दूर रखता है। लेकिन इससे कहीं अधिक फायदेमंद है पपीता के पत्ते, अगर पपीते के पत्तों की बात की जाए तो ये बड़ी से बड़ी बीमारियों से लडऩे में बहुत ही फायदेमंद है। पपीते का पत्ता डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से भी लडऩे में मदद करता है। पपीते के पत्ते का जूस पीने से खून में प्लेटलेट्स बढ़ता है। डेंगू-मलेरिया से लेकर कैंसर-डायबिटीज जैसी कई बड़ी और खतरनाक बीमारियों के लिए पपीते का पत्ता एक रामबाण औषधि मानी जाती है। पपीते के पत्ते की चाय खून को साफ करने के साथ ही इसे बढ़ाती है। बुखार और क्लॉटिंग में भी गुणकारी है।
- पपीते के पत्ते की चाय बहुत ही गुणकारी
एक गिलास पानी में एक बड़े पत्ते को धोकर और पीसकर तुलसी के 4 पत्तों के साथ उबालें, छानने के बाद गुनगुना होने पर इसमें चौथाई चम्मच शहद मिलाकर पीएं। ये ध्यान रहे पपीते के पत्ते की चाय सुबह खाली पेट और शाम के समय पीएं। - पपीते की पत्तियां 10 प्रकार के कैंसर को खत्म कर सकती हैं
कई प्रकार के वैज्ञानिक शोधों से पता लगा है कि पपीता के सभी भागों जैसे फल, तना, बीज, पत्तिया, जड़ सभी के अन्दर कैंसर की कोशिका को नष्ट करने और उसके वृद्धि को रोकने की क्षमता पाई जाती है। एक रिसर्च में भी यह बात सामने आई है कि पपीते की पत्तियां लगभग 10 प्रकार के कैंसर को खत्म कर सकती हंै। - पेट की समस्याओं में लें पपीते के पत्तों का जूस या चाय
पपीते के पत्तों का जूस पेट से जुड़ी कई बीमारियों से लडऩे में मदद करता है। पपीते के पत्तों में कई तरह के एंजाइम्स होते हैं जैसे-पापेन, कायमोपापेन, प्रोटीज और एमिलेज आदि। इसलिए रोजाना 1 कप पपीते के पत्तों का जूस या चाय पीने से पेट की तमाम समस्याओं को आराम मिलता है। ये आपके पाचन शक्ति को बेहतर करता है साथ ही पेट में गैस की समस्या को भी दूर रखता है।