सदन में पिता की भूमिका: आकाश आकाश तिवारी ने कहा कि 15 साल के संघर्ष के बाद मुझे कांग्रेस ने टिकट दिया था। ज्ञानेश भैया मेेरे मार्गदर्शक रहे हैं। उनके बताए रास्ते पर चलकर मैं यहां तक पहुंचा हूं। शुरुआती तौर पर जब सदन में मुझसे सवाल पूछे जाते थे और जवाब भी उसी टाइम देना होता था, वह मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता था लेकिन भैया का हाथ सदा मेरे कंधों पर रहा है। सच कहूं तो वे सदन में पिता की भूमिका में रहे हैं।
फिनाले 1 मई को बूढ़ा तालाब में नगर निगम की ओर से सिंगिंग कॉम्पटीशन के लिए ऑडिशन लिया गया। फिनाले 1 मई को बूढ़ा तालाब में होना है। रविवार को भी ऑडिशन लिया गया। जिसमें कई प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी। एक प्रतिभागी ने तो गेस्ट के लिए वेलकम म्यूजिक में ही गाना शुरू कर दिया। इससे एंकर और गेस्ट दोनों अचरज में पड़ गए। दरअसल, ननि के पीडब्ल्यूडी चेयरमैन ज्ञानेश शर्मा बतौर गेस्ट कार्यक्रम में शामिल हुए। एंकर उनके स्वागत में दो शब्द कह रहे थे और म्यूजिक वाले वेलकम म्यूजिक बजा रहे थे। चूंकि प्रतिभागी पहले ही स्टेज पर था, उसे लगा कि म्यूजिक स्टार्ट हो चुकी है और उसने पूरी एनर्जी के साथ गाना शुरू कर दिया। गाने के बाद एंकर ने उसे गलती का अहसास दिलाया।