रायपुर

सड़क हादसा: यात्री बस और ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत, 8 यात्री घायल

– यात्री बस और ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत- भीषण हादसे में बस में सवार 8 यात्री घायल

रायपुरDec 12, 2020 / 06:49 pm

Ashish Gupta

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में यात्री बस और ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस में सवार 8 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को उपचार के लिए सिम्स रवाना किया गया है। दरअसल, यह घटना गतौरी के पास की है।

भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ मनाएगी काला दिवस

जानकारी के अनुसार पुष्पराज सर्विस की बस खोंगसरा से सवारी लेकर बिलासपुर लौट रही थी। जैसे ही यात्री बस गतौरी के पास पहुंची थी कि ओवरटेक के चक्कर में सामने से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 1766 से आमने सामने जा भिड़ी।

विधानसभा में नए तेवर में दिखेगा विपक्ष, शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने बनेगी रणनीति

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस और ट्रेलर दोनों के ही सामने के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं बस में सवार 8 लोग घायल हो गए। तत्काल मौके पर पहुंची 112 और 108 की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सिम्स रवाना कर दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.