scriptमरीज की सेफ्टी पहली प्राथमिकता : पिपरे | Patient safety first priority: Pipre | Patrika News

मरीज की सेफ्टी पहली प्राथमिकता : पिपरे

locationरायपुरPublished: Sep 18, 2019 11:26:04 am

Submitted by:

abhishek rai

एम्स में फस्र्ट वल्र्ड पेसेन्ट सेफ्टी डे का आयोजन इंजेक्शन लगाने से लेकर ऑपरेशन, वार्ड में भरती होकर ईलाज से डिस्चार्ज होने तक मरीज को उत्कृष्ट सेवा प्रदाय करना हमारी जिम्मेदारी है।

मरीज की सेफ्टी पहली प्राथमिकता : पिपरे

मरीज की सेफ्टी पहली प्राथमिकता : पिपरे

रायपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार मंगलवार को फस्र्ट वल्र्ड पेसेन्ट सेफ्टी डे के अंतर्गत प्रथम विश्व मरीज सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में एम्स अधीक्षक डॉ. करन पिपरे ने कहा कि मरीज की सेफ्टी प्राथमिकता है। इंजेक्शन लगाने से लेकर ऑपरेशन, वार्ड में भरती होकर ईलाज से डिस्चार्ज होने तक मरीज को उत्कृष्ट सेवा प्रदाय करना हमारी जिम्मेदारी है। इससे पहले डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. नितिन एम नागरकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डॉ. पिपरे ने कहा कि चिकित्सालय के विभिन्न विभागों के चिकित्सक, फैकल्टीज व नर्सिंग ऑफिसर एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों को आपसी सामन्जस्य से मरीज की सेफ्टी (पेसेन्ट सेफ्टी) के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करना, जांच, ईलाज एवं संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदाय करने जागरूक किया गया।
इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासनिक) नीरेश शर्मा, डॉ. पीके नीमा, डॉ. अतुल जिंदल, वित्त सलाहकार श्री अग्रवाल समेत सभी विभागों के डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो