पत्रिका स्थापना दिवस पर भविष्य के आधार को मजबूत बनाने की पहल, 'मास्टर-की' से खोलें सफलता का ताला
ऐसे में भावी पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिले और वे श्रेष्ठ नागरिक बन पाए इसके लिए पत्रिका समूह अपने 64वें स्थापना दिवस पर 'मास्टर-की' मुहिम शुरु करने जा रहा है।

रायपुर. दुनिया के सबसे युवा देश भारत के भविष्य काे मजबूत आधार शिक्षा ही दे सकती है। ऐसे में भावी पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिले और वे श्रेष्ठ नागरिक बन पाए इसके लिए पत्रिका समूह अपने 64वें स्थापना दिवस पर 'मास्टर-की' मुहिम शुरु करने जा रहा है। इस पहल का मकसद बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को सफलता की राह दिखाना है।
देश के अनुभवी और राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले वरिष्ठ शिक्षक 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को पर्चा हल करने प्रबंधन, तनाव मुक्त रहने, एकाग्रता से पढ़ने, अच्छे अंक हासिल करने और विषय को समझने जैसे कई गूढ व मूलमंत्र देंगे।
पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत यह मुहिम बोर्ड परीक्षा पूर्ण होने तक जारी रहेगी, ताकि आने वाले कल में स्वर्णिम भारत का संवाहक बनने वाली नई पीढ़ी सकारात्मक और ऊर्जावान बनी रह सके। विद्यार्थियों को शिक्षकों का मार्गदर्शन समाचार पत्रों के साथ पत्रिका टीवी, एफएम तड़का, पत्रिका.कॉम और सोशल मीडिया पेजों पर भी मिलेगा।
विद्यार्थी बांट सकेंगे अनुभवों को
मास्टर-की मुहिम से मिले सफलता के मूलमंत्रों और ज्ञानवर्द्धक जानकारियों को विद्यार्थी पत्रिका के फेसबुक पेज @patrikahindinews और @rajasthanpatrika पर #PatrikaMasterKey #SwarnimBharat शेयर कर सकते हैं ।साथ ही वीडियो भी वाट्स एेप नम्बर 9057531523 पर भेज सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज