scriptदेश के जाने-माने कवि घोलेंगे कानों में मिश्री, देर करेंगे तो नहीं मिलेगा पास | Patrika Hasy Kavi sammelan in raipur | Patrika News

देश के जाने-माने कवि घोलेंगे कानों में मिश्री, देर करेंगे तो नहीं मिलेगा पास

locationरायपुरPublished: Jan 23, 2019 08:07:52 pm

कार्यक्रम में चीफ गेस्ट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे।

Chhattisgarh news

देश के जाने-माने कवि घोलेंगे कानों में मिश्री, देर करेंगे तो नहीं मिलेगा पास

रायपुर. जब बात हास्य-व्यंग्य की चले तो रायपुराइट्स हमेशा आगे रहते हैं। जी हां, ऐसे लोगों को ध्यान रखते हुए पत्रिका और सागर टीएमटी की ओर से 25 जनवरी शाम 7 बजे सरोवार पोर्टिको के पीछे आर्ची एवेन्यू में साहित्य की खुशनुमा महफिल सजने को है। इसमें देश के जाने-माने कवि अपनी रचनाओं में हास्य और व्यंग्य के साथ वीर रस की चाशनी मिलाएंगे। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे।

ये हैं पार्टनर
पॉवर्ड बॉय ओम हॉस्पिटल: आपका स्वास्थ्य, हमारी प्राथमिकता, इन एसोसिएटेड विद सिंघानिया- बिल्डकॉन ग्रुप, हेल्थ पार्टनर-श्रीनारायणा हॉस्पिटल, एसोसिएट स्पांसर- होटल वेलिंग्टन कोट , वेन्यू पार्टनर- आर्ची एवेन्यू, हास्पीलिटी पार्टनर- सिंघानिया सरोवर पोर्टिको, सोशल मीडिया पार्टनर- एसजैन, रेडियो पार्टनर- 95 एफएम तड़का: साउंड्स गुड और ऑनलाइन पार्टनर- पत्रिका।

यहां से लें पास
कवि सम्मेलन में एंट्री पास से दी जाएगी। पास हर्षित टॉवर स्थित पत्रिका ऑफिस या 95 एफएम तड़का के दफ्तर से लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही ओम हॉस्पिटल महादेव घाट रोड रायपुरा, सागर टीएमटी, सिंघानिया बिल्डकॉन में पास के लिए पहले आएं पहले पाएं।

कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर पास और जगह तय की गई है। यह लोगों की रुचि को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि वे अपनी जगह समय पर ही सुरक्षित कर लें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो