scriptईरान में पहली बार अमेरिकी बिजनेसमैन अरेस्ट | iranian american arrested in iran | Patrika News

ईरान में पहली बार अमेरिकी बिजनेसमैन अरेस्ट

Published: Oct 30, 2015 12:12:00 pm

Submitted by:

ईरानी सिक्युरिटी फोर्सेस के द्वारा ईरानी मूल के
अमेरिकी बिजनेसमैन को अरेस्ट किया गया है। सियामक नमाजी नामक व्यक्ति ईरानी
मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन है।

ईरानी सिक्युरिटी फोर्सेस के द्वारा ईरानी मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन को अरेस्ट किया गया है। सियामक नमाजी नामक व्यक्ति ईरानी मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन है।

वह ईरान और अमेरिका के बेहतर संबंधों का समर्थन करते हैं। स्थानीय खबरों के मुताबिक, उन्हें तेहरान में 15 अक्टूबर को अरेस्ट किया गया था। यह कार्रवाई ईरान की छह वर्ल्ड सुपरपावर के साथ न्यूक्लियर डील होने के बाद की गई है।

एक अमेरिकी न्यूजपेपर के मुताबिक, क्रीसेंट पेट्रोलियम कंपनी के स्ट्रेटजी प्लानिंग के चीफ सियामक नमाजी को ईरान की रिवोल्यूश्नरी गार्ड की सीक्रेट ब्रांच द्वारा दो सप्ताह पहले अरेस्ट किया गया था।

सिक्युरिटी फोर्सेस ने अरेस्ट की रिपोर्ट सरकार के बजाय सर्वोच्च नेता आयतुल्ला खमैनी को दी है। उन्होंने बताया कि नमाजी अपने रिश्तदारों से मिलने के लिए यहां आया था।

नमाजी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम यंग ग्लोबल लीडर रह चुके हैं। और वर्तमान में वह यूनाईटेड अरब अमीरात में क्रीसेंट पेट्रोलियम कंपनी के स्ट्रेटजी प्लानिंग के चीफ हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो