scriptभोपाल नाव हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक, नदी में बैन के बाद भी होते रहे विसर्जन | People afraid for Ganpati visarjan in river after Bhopal boat Accident | Patrika News

भोपाल नाव हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक, नदी में बैन के बाद भी होते रहे विसर्जन

locationरायपुरPublished: Sep 14, 2019 09:50:30 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

भोपाल में छोटा तालाब में विसर्जन के दौरान हुए हादसे की तरह चंदनडीह घाट पर भी खतरा मंडरा रहा है।

भोपाल नाव हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक, नदी में बैन के बाद भी होते रहे विसर्जन

भोपाल नाव हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक, नदी में बैन के बाद भी होते रहे विसर्जन

रायपुर. खारून नदी में महादेवघाट पर गणेश विसर्जन पर पूरी तरह से बैन लगने के बाद अब लोग खारून नदी में चंदनडीह के पास बड़ी-छोटी मूर्तियों का विसर्जन कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है, लेकिन अपर्याप्त है। भोपाल में छोटा तालाब में विसर्जन के दौरान हुए हादसे की तरह चंदनडीह घाट पर भी खतरा मंडरा रहा है।

गौरतलब है कि भोपाल को छोटा तालाब के खटलापुराघाट पर नाव से गणेश मूर्ति का विसर्जन के दौरान 11 युवकों की मौत हो गई। दो नावों में करीब 20 लोग सवार थे। जिसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मृतकों के परिजनों को 11-11 लाख रूपए और नगर निगम ने 2-2 लाख रूपए मुआवजे का ऐलान किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो