scriptविवाह की ऑनलाइन अनुमति आई तेजी, अब तक साढ़े तीन हजार ने किया आवेदन | People applied for online permission to get married | Patrika News

विवाह की ऑनलाइन अनुमति आई तेजी, अब तक साढ़े तीन हजार ने किया आवेदन

locationरायपुरPublished: Nov 23, 2020 02:18:18 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मंजूरी भी ऑनलाइन दी जा रही है। देवउठनी एकदशी से शुरू हुए विवाह के लगन के दिन से राजधानी में 3005 आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है। बतादें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर अभी भी सिर्फ 50 लोगों को ही विवाह में रहने की अनुमती दी जा रही है।

रायपुर. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शादी की अनुमति के लिए आनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। राज्य सरकार के निर्देश पर चिप्स ने शादी की अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन सिस्टम बनाया है। इससे लोग ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में जाकर खुद के कंप्यूटर के अलावा शासकीय लोकसेवा केंद्रों या च्वाइस सेंटरों से भी शादी की अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मंजूरी भी ऑनलाइन दी जा रही है। देवउठनी एकदशी से शुरू हुए विवाह के लगन के दिन से राजधानी में 3005 आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है। बतादें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर अभी भी सिर्फ 50 लोगों को ही विवाह में रहने की अनुमती दी जा रही है।

‘कमजोरी’ भी कोरोना का लक्षण, 7 दिन में 50 लोगों की मौत इसी वजह से

आवेदन के दिन ही मिल रही है अनुमति

बतादें कि आवेदन में तमाम मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने के बाद राजस्व अधिकारियों द्वारा तुरंत विवाह की अनुमति दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विवाह की अनुमति दी जा रही है। जो नियम शर्तें निर्धारित की गई उनको नहीं मानने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

यह दस्तावेज जरूरी

लोकसेवा केंद्रों या च्वाइस सेंटरों में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड या विवाह आमंत्रण पत्र में से कोई भी एक पहचान पत्र के के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। विवाह अनुमति प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन जारी किया जा रहा है। आवेदन करने वाले इसका प्रिंट निकालकर ले सकते हैं। इस पर सक्षम अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर रहता है।

ऑनलाइन सिस्टम से अनुमति दी जा रही है। इसके लिए जो गाइडलाइन तय हैं उसका पालन करना अनिवार्य है।

-प्रणव सिंह, एसडीएम, रायपुर

ये भी पढ़ें: बहु की हत्या में शामिल सास हुई गिरफ्तार, गौरेला पुलिस की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो