scriptमहीनों पहले जिस शराब को पुलिस ने किया था नष्ट उसकी बची हुई बोतलें निकालकर बेच रहे लोग | People come out illegal liquor from land which destroyed by police | Patrika News

महीनों पहले जिस शराब को पुलिस ने किया था नष्ट उसकी बची हुई बोतलें निकालकर बेच रहे लोग

locationरायपुरPublished: Sep 18, 2019 09:15:39 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

पिछले सात महीने से रात में आसपास के ग्रामीण जमींन को खोदकर शराब निकाल रहे हैं।

महीनों पहले जिस शराब को पुलिस ने किया था नष्ट उसकी बची हुई बोतलें निकालकर बेच रहे लोग

महीनों पहले जिस शराब को पुलिस ने किया था नष्ट उसकी बची हुई बोतलें निकालकर बेच रहे लोग

रायपुर. रायपुर के सरस्वती नगर थाने में सालभर पहले साल 2018 में जब्त शराब को नष्ट करने की कार्रवाई हुई थी। पिछले साल मई में पुलिस ने करीब सवा लाख लीटर शराब की बोतलों पर बुल्डोजर चलवाया था। रायपुर के सरस्वती नगर थाने और मुजगहन थाने के पीछे यह कार्रवाई हुई थी।

इस दौरान जो शराब प्लास्टिक की बोतलों की बोतलों में थी, वह जमींन में दब गई। इसे अब लोग जमींन से निकालकर उपयोग कर रहे हैं, इसके साथ ही इसे लोगों द्वारा बेचे जाने का मामला भी सामने आया है। मुजगहन के सरपंच संदीप यदु ने बताया कि पिछले सात महीने से रात में आसपास के ग्रामीण जमींन को खोदकर शराब निकाल रहे हैं। इसकी शिकायत पहले ही थाने में की जा चुकी है।

मुजगहन के थाना प्रभारी पीके पाठक ने बताया कि शराब नष्ट करने की कार्रवाई मेरे आने से पहले हुई है। शराब निकालने की शिकायत मिली है। जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो