scriptअब बिना मास्क घूमने वालों की सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी | people traveling without masks will be monitored with CCTV cameras | Patrika News

अब बिना मास्क घूमने वालों की सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

locationरायपुरPublished: Oct 14, 2020 02:05:33 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

संक्रमण (Corona Virus) की रोकथाम के लिए बिना मास्क लगाए घूमने, ठेले, गुमटी लगावालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

मास्क नहीं लगाएंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे और भरेंगे 47 लाख रुपए का चालान

मास्क नहीं लगाएंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे और भरेंगे 47 लाख रुपए का चालान

रायपुर. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को देखते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा बैठक लेकर संक्रमण की रोकथाम के लिए बिना मास्क लगाए घूमने, ठेले, गुमटी लगावालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

कंटेनमेंट जोन के बाहर हो सकेंगे सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजन व खेल स्पर्धाएं, प्रवेश से पहले होगी जांच

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि शहर में कोई भी व्यक्ति चाहे वह पैदल यात्री हो, दोपहिया वाहन चालक हो, यात्री वाहन चालक या चार पहिया वाहन चालक बिना मास्क लगाए पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के वाहन जब्त कर वाहन चालक एवं मालिक दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।

नगर निगम क्षेत्र के 10 जोन में अलग अलग टीम बनाकर होगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए आईटी एमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी लगातार बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर नजर रखा जाएगा।

बेटी ने पीपीई किट पहनकर पिता को दी मुखाग्नि, वीडियो से परिवार को कराया अंतिम दर्शन

अपील

कलेक्टर ने राजधानी वासियों से अपील है कि वे बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले। कोरोना संक्रमण की रोकथाम करना हम सबकी जिम्मेदारी हैं अतः शासन द्वारा गाइड लाइनों का पालन करें। बिना मास्क लगाए घर से ना निकले बिना पाए जाने पर आप के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो