script56 लाख बिलजी उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, इस महीने से प्रति यूनिट देना होगा 14 पैसे ज्यादा | Per Unit 14 Paise increased in Electricity in Chhattisgarh | Patrika News

56 लाख बिलजी उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, इस महीने से प्रति यूनिट देना होगा 14 पैसे ज्यादा

locationरायपुरPublished: Jul 24, 2019 10:20:50 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी ने इस महीने से वीसीएस चार्ज में प्रति यूनिट 14 पैसे का इजाफा कर दिया है।

Bijali bill half yojana

56 लाख बिलजी उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, इस महीने से प्रति यूनिट देना होगा 14 पैसे ज्यादा

रायपुर. प्रदेश के 56 लाख से अधिक बिजली उनभोक्ताओं को बिजली कंपनी बिल (Electricity Bill) में झटका देने वाली है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी ने इस महीने से वीसीएस चार्ज में प्रति यूनिट 14 पैसे का इजाफा कर दिया है।

बिजली कंपनी उपभोक्ताओं से अब तक वेरियेबल चार्ज 1 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से लेती थी। इसमें 100 यूनिट की खपत पर एक रुपए बोनस मिलता था। इस चार्ज को अब 14 पैसे कर दिया गया है। अब आपको बिजली खपत पर प्रति यूनिट 14 पैसे अधिक भूगतान करने होंगे। इस आधार पर प्रदेश में बिजली खपत के हिसाब से कंपनी उपभोक्ताओं से हर महीने 25 करोड़ से अधिक की राशि वसूलेगी। यह राशि बिजली बिल योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट की खपत पर मिल रही सब्सिडी राशि का लगभग 50 फीसदी है।

प्रति यूनिट बिजली चार्ज खपत प्रति यूनिट/रुपए

0-1003.40
101-2003.60
201-4004.90
401-6005.50
600 से अधिक7.30

बिजली उत्पादन में कोल और एनर्जी चार्ज/मार्च 2019

केटीपीएस/कोरबा ईस्ट1864.711.941
एचटीपीएस/कोरबा वेस्ट1860.321.585
डीएसपीएम/कोरबा वेस्ट2117.641.609
एचटीपीएस1860.321.355
मड़वा परियोजना2412.21.708
 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो