scriptperson who cheated more than 50 cr not have 1 rupee in his account | जिसने 50 करोड़ से ज्यादा ठगे, उसके खाते में 1 रुपया भी नहीं, आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार | Patrika News

जिसने 50 करोड़ से ज्यादा ठगे, उसके खाते में 1 रुपया भी नहीं, आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार

locationरायपुरPublished: Nov 19, 2022 11:44:00 am

Submitted by:

Sakshi Dewangan

कारोबारियों व डॉक्टरों की उम्मीदों में पानी फिरता दिख रहा है, जिन्होंने रकम वापस होने की उम्मीद में थाने में भभूतमल के खिलाफ एफआईआर कराई थी। उल्लेखनीय है कि शेयर मार्केट में निवेश करके मुनाफे का झांसा देकर शहर के डॉक्टर, कारोबारी और अन्य लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया है।

.

राजस्थान का साधारण सा दिखने वाला राकेश भभूतमल जैन मुंबई जाने के बाद थोड़ा शातिर हो गया और रायपुर आकर तो शातिर ठग बन गया। उसने शहर के बड़े कारोबारियों और डॉक्टरों से 50 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की। जब पकड़ा गया, तो उसकी जेब और बैंक खाते में पुलिस को एक रुपए भी नहीं मिला है। पिछले तीन दिन से पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके बैंक खातों की जांच कर रही है, लेकिन पुलिस को अब तक एक रुपए भी उसके पास नहीं मिला है। इससे उन कारोबारियों व डॉक्टरों की उम्मीदों में पानी फिरता दिख रहा है, जिन्होंने रकम वापस होने की उम्मीद में थाने में भभूतमल के खिलाफ एफआईआर कराई थी। उल्लेखनीय है कि शेयर मार्केट में निवेश करके मुनाफे का झांसा देकर शहर के डॉक्टर, कारोबारी और अन्य लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़ें: महादेव ऐप की दिल्ली ब्रांच का पर्दाफाश: 100 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन, आरोपियों से 31 मोबाइल व 6 लैपटॉप बरामद

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.