scriptआम आदमी के जेब पर बढ़ा भार, चुनाव के बाद ही पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा | petrol and diesel price increase after elections | Patrika News

आम आदमी के जेब पर बढ़ा भार, चुनाव के बाद ही पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

locationरायपुरPublished: May 08, 2021 12:14:20 am

Submitted by:

CG Desk

चुनाव खत्म होते ही डीजल-पेट्रोल के दाम में बेहताशा वृद्धि
 

Petrol Disel Price

पेट्राेेेेेल डिजल की कीमत

रायपुर। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी के अध्यक्ष, प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे ने कहा है कि देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव, उत्तरप्रदेश के पंचायत चुनाव और उप चुनावों के परिणाम आते ही केंद्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल में बेहताशा मूल्य वृद्धि कर आम जनता पर महंगाई का भार डाल दिया है। जिसके चलते प्रतिदिन डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। आज डीजल और पेट्रोल में 50 पैसे की वृद्धि कर मोदी सरकार ने भारत की जनता को गुलाम समझकर महंगाई की मार में ढकेल रही है।
यह भी पढ़ें

एसडीएम ने लॉकडाउन में होने वाली सभी शादियों की अनुमति की निरस्त, आज भर की छूट

लॉकडाउन के कारण लोगों के खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं। वहीं केंद्र सरकार ने यातायात को इतना महंगा कर दिया है कि आम आदमी पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस से वंचित रह जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार सम्राट, राजा, युवराज जैसा व्यवहार कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो