रायपुर

त्योहार से पहले एक और राहत, लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। पेट्रोल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। जबकि डीजल 16 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार रायपुर में पेट्रोल 74.13 और डीजल के दाम 72.18 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

रायपुरOct 11, 2019 / 09:27 pm

ashutosh kumar

रायपुर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के कीमतों में नरमी आने से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिल सकती है। त्योहार से पहले उपभोक्ताओं को राहत का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हो गया। शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। जबकि डीजल 16 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार रायपुर में पेट्रोल 74.13 और डीजल के दाम 72.18 रुपए प्रति लीटर हो गए। वहीं दिल्ली और मुंबई में 12 पैसे, कोलकाता में 11 पैसे और चेन्नई में पेट्रोल 13 पैसे लीटर सस्ता हुआ। डीजल का दाम भी दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है। अब दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 73.42 रुपए, 76.07 रुपए, 79.03 रुपए और 76.25 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 66.60 रुपए, 68.96 रुपए, 69.81 रुपए और 70.35 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते दिनों नरमी रहने से भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार कटौती की जा रही है, जिससे त्योहारी सीजन में देश के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में दोनों वाहन ईंधनों के दाम और घटेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.