scriptआज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा डीजल दंतेवाड़ा में | Petrol diesel price rise: petrol 102.61 and diesel 101 rs in raipur | Patrika News

आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा डीजल दंतेवाड़ा में

locationरायपुरPublished: Oct 14, 2021 01:13:19 pm

Submitted by:

CG Desk

Petrol Diesel Price Rise: त्योहारी सीजन में लोगों को फ्यूल रेट में राहत मिलती नहीं दिख रही है। रायपुर (Raipur) में पेट्रोल की कीमत 102.61 (+0.34) रुपए/लीटर हो गया है।

फिर घटे पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए क्या है आपके शहर के रेट

फिर घटे पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए क्या है आपके शहर के रेट

Petrol Diesel Price Rise: रायपुर। अक्टूबर महीने की शुरूआत के साथ ही पेट्रोल की कीमतों में इजाफा जारी है। लगातार हो रही बढ़त के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम में पिछले दो दिन स्थिरता रही। लेकिन ये राहत ज्यादा दिनों तक नहीं चली। 2 दिन बाद आज फिर से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों व शहरों में पेट्रोल-डीजल के कीमत बढ़ी है।

देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। त्योहारी सीजन में लोगों को फ्यूल रेट में राहत मिलती नहीं दिख रही है। रायपुर (Petrol Diesel Price in Raipur) में पेट्रोल की कीमत 102.61 (+0.34) रुपए/लीटर हो गया है। डीजल की कीमत 101.05 (+0.37) रुपए/लीटर है ।

पेट्रोल के साथ पहली बार डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। रायपुर में डीजल पहली बार 100 रुपए के पार हो चुकी है। पेट्रोल की कीमतोंं ने पहले ही शतक का आंकड़ा पार कर लिया है।

शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
रायपुर 102.61 (+0.34) 101.05 (+0.37)
दंतेवाड़ा 106.17 (+0.33) 104.60 (+0.37)
जगदलपुर 105.39 (+0.34) 103.82 (+0.38)
नारायणपुर 104.99 (+0.34) 103.42 (+0.37)
जशपुर 104.47 (+0.33) 102.92 (+0.38)
कांकेर 103.81 (+0.33) 102.25 (+0.37)
अंबिकापुर 103.72 (+0.34) 102.17 (+0.38)
कवर्धा 103.57 (+0.34) 102.01 (+0.37)
रायगढ़ 103.55 (+0.33) 102.00 (+0.37)
सूरजपुर 103.55 (+0.34) 102.00 (+0.38)
राजनांदगांव 103.38 (+0.34) 101.82 (+0.37)
धमतरी 103.22 (+0.34) 101.66 (+0.37)
बिलासपुर 103.29 (+0.34) 101.74 (+0.37)
दुर्ग 102.92 (+0.34) 101.37 (+0.38)
महासमुंद 102.84 (+0.33) 101.29 (+0.37)
बीजापुर 108.11 (+0.37) 98.98 (+0.37)

पिछले छह दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है और कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। 4 अक्टूबर, 2021 तक पिछली बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं, लेकिन उसके बाद इसमें बढ़ोतरी देखी गई।

डीजल की कीमतें अब पिछले 18 दिनों में से 15 बार बढ़ी हैं, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत 4.55 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। डीजल के दाम अब तक 20-30 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़े थे, लेकिन बुधवार से इसमें 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Rise) तेजी से बढ़ने के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा पर मिल रहा है। देशभर में भी पेट्रोल और डीजल में 30-40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई, लेकिन राज्य में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर उनकी खुदरा दरें भिन्न हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो