रायपुरPublished: Jan 16, 2023 12:49:12 pm
Sakshi Dewangan
Amazing Marriage: छत्तीसगढ़ के युवक ने फिलीपींस के लड़की से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की है. यह शादी चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है.
राजनादगांव. कहते हैं प्यार बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है और इसमें प्यार करने वाले ना जात-पात मानते हैं, ना सरहदों को पहचानते हैं. यदि दिल से प्यार हो जाता है तो दुनिया का कोई रिश्ता अच्छा नहीं लगता है. आपने ऐसे कई किस्से सुने या देखे होंगे जब किसी विदेशी लड़के या लड़की ने दूसरे देश के पार्टनर को पसंद किया और बाद में यह रिश्ता शादी में बदल जाता है. ठीक ऐसा ही एक अनोखा रिश्ता इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां राजनादगांव के ममता नगर में रहने वाले भावेश गायकवाड़ ने फिलीपींस में रहने वाली लड़की से राजनादगांव आकर शादी रचाई.