फीडबैक के बहाने पिज्जा हट कर्मचारी ने लिया नंबर, फिर करने लगा मैसेज आगे जो हुआ सुनकर हैरान रह जाएगे
रायपुरPublished: Aug 22, 2019 01:00:33 pm
फीडबैक के बहाने लड़की का नंबर लेकर उसे मैसेज करने का ताजा मामला रायपुर से सामने आये है
रायपुर फीडबैक के बहाने लड़की का नंबर लेकर उसे मैसेज करने का ताजा मामला रायपुर से सामने आया है।ये पूरा माजरा एक नंबर का है। वही फोन नबंर जिसे हम और आप बातचीत या फिर मैसेज के लिए करते हैं। इसी नंबर के जरिए खाने का आर्डर भी करते हैं। यदि नंबर नहीं देते हैं, तो फीडबैक लेने के लिए कर्मचारी नंबर ले लेते हैं। इसी का गलत इस्तेमाल करते हैं ये पिज्जा हट के कर्मचारी।