script

सपनों को पंख लगाने यूथ से रूबरू हुईं कंपनियां, लिए गए एक हजार के इंटरव्यू

locationरायपुरPublished: Jul 15, 2018 04:50:26 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

अभी वर्तमान की बात करें तो बेरोजगारी का असर युवाओं पर भारी पड़ता दिख रहा है।

placement camp

सपनों को पंख लगाने यूथ से रूबरू हुईं कंपनियां, लिए गए एक हजार के इंटरव्यू

रायपुर. किसी भी देश की प्रगति वहां के युवाओं पर निर्भर होती है। अगर यूथ को रोजगार समय पर मिलता है तो किसी भी सोसायटी का डवलपमेंट स्वत: होने लगता है। अभी वर्तमान की बात करें तो बेरोजगारी का असर युवाओं पर भारी पड़ता दिख रहा है। वहीं डिजिटल इंडिया के चलते देश में स्टार्टअप शुरू किए जा रहे हैं जो युवाओं को रोजगार के साथ-साथ एक बढि़या बिजनेसमैन बनाने में सहायक हो रहे हैं।

यूथ को रोजगार देने के मकसद से हेडस्टार्ट और 36इंक के माध्यम से शनिवार को पंडरी के एक मॉल में प्रदेशभर की नामी कंपनियां शामिल हुईं। इस दौरान करीब एक हजार इंटरव्यू किए गए जो अलग-अलग स्टार्टअप कंपनियों के संचालकों व मेनेजिंग स्टॉफ ने लिए। गौरतलब है कि 36 इंक गवर्नमेंट की एक स्कीम हे जो युवाओं को रोजगार देने के लिए स्पेस प्रदान करती है। वहीं हेडस्टार्ट की पूरे देश में 24 ईकाइयां हैं जो युवाओं को नि:शुल्क प्लेसमेंट को सपोर्ट करता है।

ट्रेंडिंग वीडियो