छत्तीसगढ़ बीजेपी मोदी आएंगे और हम चुनाव जीत जाएंगे की मानसिकता से बाहर निकले
रायपुरPublished: Jan 18, 2023 02:21:07 am
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को किया आगाह
- जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार का छत्तीसगढ़ भाजपा ने किया स्वागत


बीजेपी नेता नारायण चंदेल, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ।
रायपुर. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ भाजपा को खास संदेश दिया है। पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को वोट की चिंता किए बगैर समाज के हर तबके के बीच जाने की अपील करते हुए पार्टी को कई नए तरह के कार्यक्रम करने की भी सलाह दी है। साथ ही पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि 'मोदी आएंगे और हम चुनाव जीत जाएंगे', इस मानसिकता से बाहर निकलते हुए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाई थी। छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।