scriptPM मोदी ने नया रायपुर में किया यूनिफाइड कमांड कंट्रोल रूम का लोकार्पण | PM Modi launches Unified Command Control Room in New Raipur | Patrika News

PM मोदी ने नया रायपुर में किया यूनिफाइड कमांड कंट्रोल रूम का लोकार्पण

locationरायपुरPublished: Jun 14, 2018 11:25:22 am

Submitted by:

Ashish Gupta

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर पहुंचे। पीएम का काफिला सीधे नया रायपुर पहुंचा, यहां उन्होंने यूनिफाइड कमांड कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया।

PM Modi

Chhattisgarh breaking news

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान गुरुवार को रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायपुर के स्वामी विवेकानदं इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी का काफिला सीधे नया रायपुर पहुंचा, यहां उन्होंने यूनिफाइड कमांड कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी आज भिलाई को देंगे बीएसपी विस्तार परियोजना और आइआइटी की सौगात

इसके बाद पीएम मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए सीधे भिलाई के लिए रवाना हो गए। यहां वे भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अपने चार घंटे के प्रवास में पीएम मोदी भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण और छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी)भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी करेंगे। आइआइटी तीन चरणों में विकसित होगा। यहां देशभर के ७५०० विद्यार्थी अध्ययन करेंगे।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय से पहले पहुचे रायपुर, पूरा रूट छावनी में तब्दील

मोदी मंच पर छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत पांच विद्यार्थियों को लैपटॉप और अन्य योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, चेक और सामग्री आदि का भी वितरण करेंगे। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी की सभा में जाने के इच्छुक लोग घर से जल्दी निकले, 11 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी

इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी नई दिल्ली से भारतीय वायु सेवा के विमान द्वारा सुबह 10.40 बजे रायपुर पहुंचे। इसके बाद नया रायपुर स्मार्ट सिटी में सुबह 10.55 बजे एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण किया। भिलाई से लौटकर दोपहर 2.25 बजे भारतीय वायु सेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो