scriptअनमोतिन बाई को अब पीएम मोदी के उज्ज्वला गैस सिलेंडर की जरूरत नहीं | PM Modi's Ujjwala Scheme vs Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel | Patrika News

अनमोतिन बाई को अब पीएम मोदी के उज्ज्वला गैस सिलेंडर की जरूरत नहीं

locationरायपुरPublished: Nov 18, 2019 01:52:10 am

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी बनी सहारा
आर्थिक संकट से जूझ रही अनमोतिन बाई के पास उज्ज्वला सिलेंडर में गैस भरवाने के भी नहीं थे पैसे
गोठान से निकले गोबर से तैयार गैस मुफ्त में पहुंच रही घरों तक

अनमोतिन बाई को अब पीएम मोदी के उज्ज्वला गैस सिलेंडर की जरूरत नहीं

अनमोतिन बाई को अब पीएम मोदी के उज्ज्वला गैस सिलेंडर की जरूरत नहीं

सरकार ने जारी की पानी की रैंकिंग, रायपुर देश में चौथे स्थान पर तो मुंबई का पानी पीने के लिए सबसे बढिय़ा
जंगल से लकड़ी लाने की जरूरत नहीं
धमतरी जिले के कंडेल गांव की अनमोतिन बाई को अब न तो जंगल से लकड़ी लाने की जरूरत पड़ती है, न ही गैस सिलेंडर में गैस भराने की। अनमोतिन बाई का सहारा बनी सीएम भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी।
इसे भी पढ़ें…पीएम मोदी की आयुष्मान योजना से चार गुना ज्यादा फायदा देगी छत्तीसगढ़ की नई हैल्थ स्कीम
गोठान के गोबर से बन रही गैस
कुछ माह पहले जब गांव में लोगों ने जनसहयोग से गोकुलधाम गोठान का निर्माण किया और वहां क्रेडा के सहयोग से बायो गैस प्लांट लगा तो अनमोतिन बाई की बड़ी मुसीबत छू-मंतर हो गई। गांववालों ने गोठान से निकले गोबर से तैयार बायो गैस का कनेक्शन उसके घर लगवा दिया।
इसे भी पढ़ें…सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब नहीं करेंगे किसानों का कर्ज माफ
गोठान ने खत्म की ईंधन की समस्या
अनमोतिन बाई की बेटी जिगेश्वरी यादव कक्षा 12 वीं में पढ़ रही है। जिगेश्वरी यादव का कहना है कि वर्तमान समय में प्रदूषण एवं ईंधन की समस्या है। ऐसे में गोबर गैस का उपयोग हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘उज्ज्वला’ भी अनमोतिन बाई यादव के लिए पूरी तरह से सहारा नहीं बन सकी। कुछ समय पहले अनमोतिन बाई को जब उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर मिला था, तब वह बहुत खुश थी। लेकिन जब रसोई गैस खत्म हुई तब घर की विपरीत परिस्थितियों के बीच सिलेंडर में गैस भरवाना एक बड़ी मुसीबत बन गया।
इसे भी पढ़ें…महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बाद देवेंद्र फडणवीस ने ट्विटर पर बदला अपना परिचय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो