scriptपीएम का आह्वान : आओ दीप जलाएं- ऊर्जा विभाग ने 5 अप्रैल की रात में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जारी किए निर्देश | PM's call: Come let's light the lamp - Energy Department has issued in | Patrika News

पीएम का आह्वान : आओ दीप जलाएं- ऊर्जा विभाग ने 5 अप्रैल की रात में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जारी किए निर्देश

locationरायपुरPublished: Apr 05, 2020 06:35:24 pm

Submitted by:

Shiv Singh

उल्लेखनीय है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने ५ अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीप, मोमबत्ती आदि जलाकर कोरोना को मात देने के लिए एकजुट होने की अपील की है। ऐसे में लोग बड़ी संख्या में दीप जलाकर अपना समर्थन देंगे। ऊर्जा विभाग ने भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा 4 अप्रैल को लिए गए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संदर्भ में राज्य शासन के समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिवों को यह आदेश जारी करते हुए इनका पालन सुनिश्चित करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करने को कहा ह

पीएम का आह्वान : आओ दीप जलाएं- ऊर्जा विभाग ने 5 अप्रैल की रात में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जारी किए निर्देश

पीएम का आह्वान : आओ दीप जलाएं- ऊर्जा विभाग ने 5 अप्रैल की रात में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जारी किए निर्देश

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 5 अप्रैल की रात में ग्रिड के संतुलन और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं संभावित ब्लैकआउट की स्थिति को टालने के संबंध में ऊर्जा विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ऊर्जा विभाग द्वारा सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी संस्थानों द्वारा बिजली के उपयोग के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि सभी शासकीय, अशासकीय और निजी संस्थाओं से संबंधित बिजली की व्यवस्था सामान्य रूप में संचालित रहेगी।
इसी प्रकार सभी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस स्टेशन, दवाई दुकान, आपातकालीन सेवाएं, शासकीय कार्यालय की बिजली सेवा सामान्य रूप में चालू रखी जाएंगी। सभी नगर निगम, नगरीय निकाय एवं पंचायतों द्वारा हाई मास्ट को सम्मिलित करते हुए सभी प्रकार की सड़क बत्ती, जल आपूर्ति एवं समस्त सार्वजनिक एवं अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी प्रकार इन निर्देशों में कहा गया है कि सामुदायिक भवन, वृद्धा आश्रम, अनाथ आश्रम, पार्क डाटा सेंटर, कॉल सेंटर , विश्राम गृह और सार्वजनिक उपयोग के स्थलों पर बिजली सामान्य रूप से संचालित रखी जाए ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो