आप इस पेंशन योजना से जुड़ना चाहते हैं या नहीं, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने बैंक जाना होगा और संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर पेंशन योजना में पंजीकरण करा सकते हैं. बता दें कि योजना के तहत पेंशन खाते में शामिल होने वाले व्यक्ति द्वारा जितनी राशि जमा की जाती है उतनी ही राशि भारत सरकार द्वारा जमा की जाती है. साथ ही खाताधारक की उम्र 60 साल होने पर पेंशन का भी प्रावधान है.