script10 लाख के धोखाधड़ी मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Police arrested 3 absconding accused in 10 lakh fraud case | Patrika News

10 लाख के धोखाधड़ी मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

locationरायपुरPublished: Sep 23, 2022 06:58:51 pm

Submitted by:

dharmendra ghidode

धनी धर्मदास साहब जी के 625वें प्राकट्य उत्सव के नाम पर फर्जीवाड़ा कर 10 लाख रुपए गबन करने वाले एवं आरोपियों की सहायता करने वाले आरोपी सिमगा जनपद सीईओ पंकज देव सहित कुल 4 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

10 लाख के धोखाधड़ी मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 लाख के धोखाधड़ी मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाटापारा. धनी धर्मदास साहब जी के 625वें प्राकट्य उत्सव के नाम पर फर्जीवाड़ा कर 10 लाख रुपए गबन करने वाले एवं आरोपियों की सहायता करने वाले आरोपी सिमगा जनपद सीईओ पंकज देव सहित कुल 4 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
प्रकरण के मुख्य आरोपी सरपंच पति पुरन देवांगन पिता झुन्नु देवांगन, तत्कालिन ग्राम सचिव राजु देवांगन पिता स्व जगदीश देवांगन और सरपंच पूर्णिमा देवांगन को गिरफ्तार किया गया है।
ग्रामीण थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तिवारी ने उपरोक्त जानकारी दी आगे जानकारी देते हुए अमित कुमार तिवारी ने बताया कि प्रार्थी संस्था अध्यक्ष प्रकाश पिता नत्थू थपके निवासी सूरजगांव थाना कलौथ जिला नागपुर महाराष्ट्र द्वारा आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष ग्राम दामाखेड़ा में 2020 में पूज्य श्री धनी धर्मदास साहब जी के 625वें प्राकट्य महोत्सव हेतु शासन द्वारा व्यवस्था खर्च हेतु 10 लाख दिया गया था। जिसे आरोपी ग्राम सरपंच पूर्णिमा देवांगन, सचिव राजू देवांगन एवं अन्य लोगों द्वारा मिलकर फर्जीवाड़ा तरीके से पैसा आहरण कर शासन द्वारा प्रदत्त धन का उपयोग कर लिया गया है।
टीम बनाकर आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 268/2022 धारा 420 भादवि कायम कर पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ की। प्रकरण में अग्रिम विवेचना एवं जांच कार्यवाही पश्चात धारा 467, 468, 471, 120बी, 212, 34 भादवि भी जोड़ा गया है। उपरोक्त तीनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए तेलंगान उडिसा एवं झारखंड में जाकर छुपे हुए थे। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। इस कार्यवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना सिमगा से आरक्षक धर्मेन्द्र यादव, साईबर सेल से कुमार जायसवाल, सूरज राजपूत एवं हेमंत नायक की अहम भूमिका रही है।

हत्या के मामले में फरार आरोपी तीन साल के बाद गिरफ्तार
पलारी. पलारी थानांतर्गत ग्राम धमनी खैरी के बीच जंगल के पास 17 सितबर 2019 को हुई लूट व हत्या के दो और फरार आरोपियों को पुलिस ने अंतत: 3 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में महेश बाग उर्फ छोटू (24) पिता दशरथ बाग 24 वर्ष और पिंटू बाग (27) पिता दशरथ बाग शामिल हैं।
दोनों आरोपी रिश्ते में सगे भाई है और बैदपाली भीरकुपारा थाना पाईकमाल जिला बरगढ़ ओडिशा के रहने वाले हैं जिसे सिलतरा रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। तीन साल तक पुलिस को चकमा देकर पहचान छुपाकर छिपते फिर रहे थे। प्रकरण के 2 और आरोपी वाहन चालक सुरेश कुमार पिता नाथूराम व मोहन लाल पिता जीवन लाल पटेल घटना के दो दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस तरह लूट व हत्या मे सँलिप्त सभी 4 आरोपी पुलिस गिरफ्त में है।
गौरतलब है कि शिवरीनारायण के लोहा व्यापारी भुनेश्वर केसरवानी को उसके ही गाड़ी के ड्राइवर एवं रायपुर उरला के फेक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूर दोस्तों ने आपस में सांठ गांठ कर सुनियोजित तरीके से बीच रास्ते में पलारी थाना के ग्राम धमनी के जंगलों में हत्या कर दी थी। और उनके पास रखे रकम पांच लाख दस हजार रुपए को लूट लिया था। जिस पर पलारी पुलिस ने हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वाहन चालक एवं उसका साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो