scriptबाइकर्स के खिलाफ पुलिस का अभियान, पटाखा साउंड वाले 93 साइलेंसर जब्त | Police caught 93 bike Silencer in Raipur | Patrika News

बाइकर्स के खिलाफ पुलिस का अभियान, पटाखा साउंड वाले 93 साइलेंसर जब्त

locationरायपुरPublished: Mar 19, 2019 02:28:39 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

शहर में तेज और पटाखा जैसी आवाज वाली साइलेंसर लगाकर घूमने वाले बाइक सवारों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को भी अभियान चलाया

CGNews

बाइकर्स के खिलाफ पुलिस का अभियान, पटाखा साउंड वाले 93 साइलेंसर जब्त

रायपुर. शहर में तेज और पटाखा जैसी आवाज वाली साइलेंसर लगाकर घूमने वाले बाइक सवारों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को भी अभियान चलाया। पुलिस ने ऐसे 93 बाइक जब्त किया। इसके बाद उनके मॉडिफाइड साइलेंसर को निकाला गया। इसके अलावा उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई। इसमें से अधिकांश दोपहिया बुलेट हैं।
CGNews
पुलिस ने वाहन विक्रेताओं से अपील की है कि बुलेट में ऐसी आवाज वाले साइलेंसर न लगाए। एएसपी शहर प्रफुल्ल ठाकुर और ट्रैफिक एएसपी एमआर मंडावी ने बुलेट शोरूम के संचालकों और ऑटो पाट्र्स विक्रेताओं की बैठक ली। संचालकों को हिदायत दी गई कि साइलेंसर मॉडिफाइ न करें और न ही ऐसे उपकरण लगाए, जिससे मानव जीवन को संकट पैदा हो।

यातायात और थानों के स्टाफ कर रहे कार्रवाई
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर शहर के अंदर आने और बाहर जाने वाली सभी गाडिय़ों पर पुलिस की निगरानी है। और सभी हाइवे पर पुलिस की टीम तैनात की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो