scriptपुलिस स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, बोलीं – कोविड काल में वीर सपूतों ने प्राणों की आहूति देकर हमें किया सुरक्षित | Police Memorial Day: CM Bhupesh and Governor pays tribute to martyred | Patrika News

पुलिस स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, बोलीं – कोविड काल में वीर सपूतों ने प्राणों की आहूति देकर हमें किया सुरक्षित

locationरायपुरPublished: Oct 21, 2020 03:31:30 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री पुलिस स्मृति दिवस परेड में हुए शामिल- पुलिस स्मृति दिवस (Police Memorial Day) पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

police_memorial_day.jpg
रायपुर. पुलिस के जवानों ने अपने प्राणों की आहूति देकर विपरीत परिस्थितियों में भी हर चुनौतियों का सामना बहादुरी से किया है। आज का दिन उन वीर जवानों की शौर्य गाथाओं की याद दिलाता है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया। इस अवसर पर मैं उन वीर सपूतों को नमन करती हूं। यह बात राज्यपाल अनुसुईया उइके (Chhattisgarh Governor Anusuiya Uikey) ने कही। राज्यपाल अनुसुईया उइके आज चौथी वाहिनी सीएएफ माना रायपुर के प्रांगण में पुलिस स्मृति दिवस (Police Memorial Day) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपना संबोधन दे रहीं थीं।

रेलवे के पुराने दिन लौटे, अब नवंबर तक पीक यात्री सीजन, टिकट काउंटरों पर भीड़

उन्होंने कहा कि पुलिस का सूत्र वाक्य परित्राणाय साधुनाम है, गीता के इस वाक्य को पुलिस के वीर जवानों ने सार्थक सिद्ध किया है। ऐसे वीर सपूतों को जन्म देने वाले माता-पिता तथा उनके परिजनों को मैं प्रणाम करती हूं। इस अवसर पर राज्यपाल उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस के शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से भी मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
ठगी के शिकार के पास आ रहे ‘अंबानी’ के फोन, कहा- 55 हजार जमा करो वापस मिल जाएंगे 65 लाख

राज्यपाल उइके ने कहा- पुलिस के जवानों ने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें सुरक्षित किया है। अपने घरों में हम चैन की नींद ले पाते हैं, क्योंकि हमारी पुलिस रात-रात भर जागकर पेट्रोलिंग करते हैं। मैंने कोविड काल में देखा कि कोरोना वायरस के खौफ के वातावरण के बावजूद हमारे पुलिस के जवान मोर्चे पर तैनात थे। उनके कार्य के जज्बा को देखकर सबसे फोन में बात की, उनका हौसला बढ़ाया। ड्यूटी के समय कुछ जवान कोरोना संक्रमित भी हो गए और इस बीमारी के कारण कुछ जवानों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी, परन्तु उनका हौसला नहीं टूटा और वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे।
मरवाही विधानसभा उपचुनाव: जानिए, कितने पढ़े-लिखे हैं आपके नेताजी

उइके ने कहा- हमारा प्रदेश नक्सल समस्या से जूझ रहा है। इन क्षेत्रों में तैनात हमारे जवान बड़े ही सूझबूझ और साहस के साथ नक्सलियों का सामना करते हैं। सही मायने में उन क्षेत्रों में विकास की अलख जगाने के साथ-साथ वहां के भटके हुए लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने का भी कार्य करते हैं। इन सब प्रयासों के चलते प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता आई है और मुझे आशा है कि हमारा प्रदेश जल्द नक्सल समस्या से मुक्त होगा। विकास की रोशनी वहां तक पहुंच सके और वे देश की मुख्यधारा से जुड़ सकें, इसके लिए शासन द्वारा अनेक जनहितैषी योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो