3 जनवरी से धरना दे रहे थे किसान
नवा रायपुर बसाने के लिए हुए भूमि-अधिग्रहण से प्रभावित किसानों का यह आंदोलन 3 जनवरी 2022 से शुरू हुआ था। उनकी 8 मांगें थी। सरकार के अनुसार
उनकी 6 मांगों को मान लिया गया है। वहीं किसानों के अनुसार उनकी केवल तीन मांगों पर आधा-अधूरा आदेश जारी हुआ है। अधिग्रहीत जमीन का चार गुना मुआवले वाली मांग नहीं मानी गई।