DGP के पड़ोसी के घर में दीवार तोड़कर जा घुसी पुलिस पेट्रोलिंग की बेकाबू बस
छत्तीसगढ़ पुलिस की पेट्रोलिंग बस एक वरिष्ठ अफसर के बंगले की दीवार तोड़कर अंदर जा घुसी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रायपुर. राजधानी के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइन में एक हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ पुलिस की पेट्रोलिंग बस रविवार सुबह एक वरिष्ठ अफसर के बंगले की दीवार तोड़कर अंदर जा घुसी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन इस हादसे में बंगले की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे पर डीजी डीएम अवस्थी ने अफसरों को जमकर लताड़ लगाई।
दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस की पेट्रोलिंग बस रविवार सुबह पुलिस लाइन जा रही थी, तभी बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सिविल लाइन स्थित वित्त विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गिरीश काले के बंगले की दीवार से जा टकराई। बस की टक्कर से बंगले की बाहरी दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हालांकि बस की दीवार से टक्कर के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था, इस वजह से किसी प्रकार जनहानि नहीं हुई। टक्कर के बाद जोर से आवाज आने पर बंगले के आसपास तैनात सभी सुरक्षाकर्मी तुरंत पहुंचे तो देखा बस की जोरदार टक्कर से दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही डीजी डीएम अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए। डीजी अवस्थी ने इस हादसे के लिए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, लगातार हो रहे बस हादसों से बस ड्राइवरों की जांच पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने अफसरों को आगे इस तरह की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। दरअसल, वित्त विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गिरीश काले के पड़ोस में ही छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजी डीएम अवस्थी का बंगला है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज