पुलिस की दबिश, जुआ खेल रहा पार्षद हुआ फरार, भाई पकड़ाया
दुर्ग पुलिस ने पकड़ा 1,08,050 का सट्टा

raipur/दुर्ग. उतई नगर पंचायत के वार्ड तीन में जुआ के फड़ में पुलिस ने रेड कार्रवाई की। इस दौरान जुआ खेलने बैठे पार्षद राकेश साहू फरार हो गया। वहीं पुलिस ने पार्षद के भाई डायमंड, संतोष यादव व राजू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 5150 रुपए जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि पार्षद का भाई अवैध कारोबार में लिप्त है। मुखबिर की सूचना पर शाम 4 बजे घेराबंदी की गई। तब वहां जुआ खेलने पार्षद राकेश साहू भी बैठा था। पुलिस को देख वह पीछे रास्ते से भाग निकला।
जुआ एक्ट के तहत सिटी कोतवाली व पुलगांव पुलिस ने भी कार्रवाई की है। पुलगांव पुलिस ने ग्राम भरदा तालाब पार में सट्टा पट्टी लिख रहे नीरज चंद्राकर को गिरफ्तार किया है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने लुचकी पारा निवासी चंद्रिका प्रसाद से 3200, लुचकी पारा निवासी शेखर कहार से 2950, कैफेट एरिया निवासी वकील मोहम्मद से 1500, नयापारा निवासी समन कुमार से 1100, बांधा तालाब निवासी केवल साहू से 700 जब्त कर कार्रवाई की है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज