महाराष्ट्र से पैदल चलकर पलारी पहुंचे श्रमिक
पलारी . वैश्वीक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया प्रभावित है। भारत देश भी इससे अछूता नही है। पूरा देश लाकडाऊन है बावजूद छत्तीसगढ़ से अन्य राज्यों में काम करने के लिए गए मजदूरों का पैदल चलकर आने का सिलसिला जारी है। ब्लॉक के ग्राम कोसमंदी के पांच लोग महेंद्र घृतलहरे, भगत गेंदले, कमलनारायण मांडले, दयाशंकर मांडले, राजकुमार रात्रे जो महाराष्ट्र के जलगांव एक कंपनी में काम करने गए थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते कंपनी बंद हो गई। मजदूरों के समक्ष खाने-पीने की समस्या पैदा हो गई। वे 21 अप्रैल मंगलवार पैदल ही अपने घर के लिए निकले थे, जो 28 अप्रैल मंगलवार की शाम याने आठ दिनों तक पैदल चलकर पलारी पहुंचे और इन मजदूरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाई। डॉक्टर ने चेकअप के बाद उन्हें घर में रहने को कहा है। गत दिवस भी ब्लॉक के छेरकाडीह के 25 श्रमिक पैदल दूसरे राज्य से चलकर यहां आए थे।