scriptPolice recovered illegal silver and copper worth Rs 2.5 crore | पुलिस को दबिश के दौरान मिली बड़ी सफलता, ढाई करोड़ रूपये के चांदी और तांबे का जखीरा बरामद | Patrika News

पुलिस को दबिश के दौरान मिली बड़ी सफलता, ढाई करोड़ रूपये के चांदी और तांबे का जखीरा बरामद

locationरायपुरPublished: Sep 23, 2021 01:19:23 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

पुलिस को कबीर नगर थाने के सोंनडोंगरी नाला के ज्योतिका रिफायनरी अवैध रूप से कीमती धातुओं के तस्करी की सुचना मिली। सुचना के आधार पर जब पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो उन्हें वहां से 4 क्विंटल चांदी और 2 टन तांबा बरामद हुआ।

पुलिस को दबिश के दौरान मिली बढ़ी सफलता, ढाई करोड़ रूपये के चांदी और तांबे का जखीरा बरामद
पुलिस को दबिश के दौरान मिली बढ़ी सफलता, ढाई करोड़ रूपये के चांदी और तांबे का जखीरा बरामद

रायपुर. राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाने के सोंनडोंगरी नाला के ज्योतिका रिफायनरी पर पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति के पास से भारी मात्र में चांदी और तांबा बरामद किया है। बरामद धातुओं की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.