रायपुरPublished: Sep 23, 2021 01:19:23 pm
Karunakant Chaubey
पुलिस को कबीर नगर थाने के सोंनडोंगरी नाला के ज्योतिका रिफायनरी अवैध रूप से कीमती धातुओं के तस्करी की सुचना मिली। सुचना के आधार पर जब पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो उन्हें वहां से 4 क्विंटल चांदी और 2 टन तांबा बरामद हुआ।
रायपुर. राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाने के सोंनडोंगरी नाला के ज्योतिका रिफायनरी पर पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति के पास से भारी मात्र में चांदी और तांबा बरामद किया है। बरामद धातुओं की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है।