scriptअवैध प्लाटिंग करने वालों पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, 19 पर एफआईआर | Police started action against illegal plotting, FIR on 19 | Patrika News

अवैध प्लाटिंग करने वालों पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, 19 पर एफआईआर

locationरायपुरPublished: Jul 21, 2021 02:03:42 pm

Submitted by:

CG Desk

– एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की पुलिस ने .- नगर निगम की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई .

plotting.jpg
रायपुर । नगर निगम से इजाजत लिए बिना राजधानी के गुढ़ियारी व पुरानी बस्ती इलाके में अवैध प्लाटिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्ती करना निगम ने शुरू कर दी है। अपने-अपने क्षेत्र के भू-माफियाओं की जानकारी निगम ने पुलिस को दी है।
निगम से शिकायत मिलने पर गुढियारी पुलिस, खमतराई पुलिस और पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। आरोपियों को प्लाटिंग से जुड़े दस्तावेज दिखाने और थाना पहुंचकर अपना पक्ष रखने का निर्देश पुलिस अधिकारियों ने जारी किया है।
निगम ने सभी थानों को दी है फाइल
निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, इसलिए निगम के अधिकारियों ने निकटतम थाना में प्लाटिंग करने वाले आरोपियों की फाइल पहुंचा दी है। निगम के अधिकारियों से फाइल मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले में जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इन पर दर्ज हुई एफआईआर
पार्वत बेन, हंसा पटेल, कुमारी अर्पणा झा, नरोत्तम लाल, धनकुमार नंद, रविंद मिश्रा, गंगा राम, यामलाल, शिवचरण, भोला, गणपत साहू, संगीता गोलदार, सावित्री सोनकर, राजेश पटेल, रमेश दंगवानी, बेन पटेल, पुरुषोत्तम, मनोज कुमार, व अमृतलाल।

ट्रेंडिंग वीडियो