scriptPolice started preparing for festivals, patrolling on foot | आगामी त्योहारों के लिए पुलिस ने भी शुरू की तैयार, इन इलाकों में पैदल लगाया गश्त और की चेकिंग | Patrika News

आगामी त्योहारों के लिए पुलिस ने भी शुरू की तैयार, इन इलाकों में पैदल लगाया गश्त और की चेकिंग

locationरायपुरPublished: Sep 22, 2022 03:27:03 pm

Submitted by:

Abhinav Murthy

रायपुर शहर में बढ़ते अपराध को ले कर पुलिस कार्रवाई एसएसपी और एएसपी ने शहर में पैदल लगाया गश्त। आने वाले त्योहारों को ले कर पुलिस सक्रिय हो रही है।

photo_6150197416603792242_x.jpg

रायपुर शहर में बढ़ते अपराध को ले कर शासन और प्रशासन दोनों ही सक्रिय होते नजर आरहे हैं। शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी और एएसपी ने भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त किया। विजुअल पुलिसिंग के तहत थानों की टीम को जयस्तंभ चौक से रवाना किया गया। भीड़भाड़ के अलावा प्रमुख इलाकों में पुलिस ने पैदल गश्त किया। दूसरी ओर पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। बुधवार की रात एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी-वेस्ट डीसी पटेल, एएसपी-ईस्ट सुखनंदन राठौर सहित अन्य अधिकारियों ने जयस्तंभ चौक से पैदल गश्त शुरू किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.