पुलिस ने क्राइम कंट्रोल के लिए तगड़ा अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के दूसरे दिन भी 68 लोगों को जेल भेजा। ये संदिग्ध रूप से घूमते हुए या अड्डेबाजी करते मिले हैं। इनमें से दर्जन भर से अधिक मादक पदार्थ और चाकू लेकर घूमते मिले हैं। आरोपियों को देर रात जेल भेजने की प्रक्रिया चलती रही। इससे पहले मंगलवार को भी पुलिस ने अभियान चलाया था।
अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई
पुलिस ने शहर भर के उन इलाकों को चिन्हित किया है, जहां देर रात तक शराबखोरी और अपराधिक प्रवृत्ति के युवाओं का जमावड़ा रहता है। इसके अलावा उन इलाकों को भी चिन्हित किया गया है, जहां मारपीट, गुंडागर्दी और चाकूबाजी होती है। उन इलाकों में रोज देर रात क पुलिस कार्रवाई कर रही है। रोज रात 8 से 11 बजे तक कार्रवाई अभियान चलेगा।
पुलिस ने शहर भर के उन इलाकों को चिन्हित किया है, जहां देर रात तक शराबखोरी और अपराधिक प्रवृत्ति के युवाओं का जमावड़ा रहता है। इसके अलावा उन इलाकों को भी चिन्हित किया गया है, जहां मारपीट, गुंडागर्दी और चाकूबाजी होती है। उन इलाकों में रोज देर रात क पुलिस कार्रवाई कर रही है। रोज रात 8 से 11 बजे तक कार्रवाई अभियान चलेगा।
रिकार्ड बनाएं और सख्ती करे
पुलिस कंट्रोल रूम में आईजी डॉक्टर आनंद छाबड़ा ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल की मौजूदगी में बुधवार को सभी थानेदारों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा की तैयारी के अलावा शहर में बढ़ते अपराध की रोकथाम, चाकूबाजी करने वालों पर सख्ती करने, घनी आबादी वाली तंग गलियों तक भी जाकर पुलिसिंग करने कहा है। इस दौरान सभी सीएसपी और थानेदारों से उनके इलाके के अपराधिक रिकार्ड और उनके रोकथाम के संबंध में सवाल-जवाब भी किए गए।
पुलिस कंट्रोल रूम में आईजी डॉक्टर आनंद छाबड़ा ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल की मौजूदगी में बुधवार को सभी थानेदारों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा की तैयारी के अलावा शहर में बढ़ते अपराध की रोकथाम, चाकूबाजी करने वालों पर सख्ती करने, घनी आबादी वाली तंग गलियों तक भी जाकर पुलिसिंग करने कहा है। इस दौरान सभी सीएसपी और थानेदारों से उनके इलाके के अपराधिक रिकार्ड और उनके रोकथाम के संबंध में सवाल-जवाब भी किए गए।
इन इलाकों में चली चेकिंग
पुलिस की टीम ने नेहरू नगर, पचपेढ़ीनाका, देवेंद्र नगर, त्रिमूर्ति नगर, उरला बाजार, रावनभाठा और सड्डू इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान शराबखोरी करने वाले, संदिग्ध रूप से घूमने वालों पर कार्रवाई की गई।
पुलिस की टीम ने नेहरू नगर, पचपेढ़ीनाका, देवेंद्र नगर, त्रिमूर्ति नगर, उरला बाजार, रावनभाठा और सड्डू इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान शराबखोरी करने वाले, संदिग्ध रूप से घूमने वालों पर कार्रवाई की गई।