CGPSC की नियुक्तियों पर कोर्ट के निर्णय पर गरमाई सियासत, अरुण साव ने कहा -अब शर्म महसूस करे कांग्रेस सरकार
रायपुरPublished: Sep 21, 2023 01:11:30 pm
CGPSC COURT ORDERS : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पीएससी घोटाले पर हाईकोर्ट के निर्णय के बाद उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।


CGPSC की नियुक्तियों पर कोर्ट के निर्णय पर गरमाई सियासत, अरुण साव ने कहा -अब शर्म महसूस करे कांग्रेस सरकार
रायपुर . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पीएससी घोटाले पर हाईकोर्ट के निर्णय के बाद उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा, अब कांग्रेस सरकार को शर्म महसूस करनी चाहिए। साव ने कहा, प्रदेश के युवा और भाजपा लगातार इस घोटाले को लेकर आवाज उठा रहे थे, लेकिन राज्य की भ्रष्टाचारी सरकार ने इस पर जांच के आदेश नहीं दिए। परंतु अब कोर्ट के निर्णय के बाद यह सरकार सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। वैसे भी प्रदेश के लाखों युवा इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ने का संकल्प ले चुकी है। साव ने कहा, वर्ष 2021 की लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के परिणाम में मेरिट में आने वाले प्रतिभागियों में से ज्यादातर अधिकारी और कांग्रेस नेताओं के सगे-संबंधी थे।