7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर निर्माण के चंदे को लेकर सियासत: राज्य सरकार ने ट्रस्ट से पूछा, चंदा लेने किसने अधिकृत किया

- मुख्यमंत्री ने कहा - गलत लोगों ने छपवा ली हैं रसीदें- श्रीराम मंदिर के चंदे को लेकर राजनीति थम नहीं रही

2 min read
Google source verification
Ayodhya news

Ayodhya news

रायपुर. श्रीराम मंदिर के चंदे को लेकर राजनीति थम नहीं रही है। इसे लेकर राज्य सरकार ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से पूछा है कि उनकी ओर से चंदा लेने के लिए यहां किसे अधिकृत किया गया है। बताया जाता है कि इसे लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने ट्रस्ट को पत्र भी लिखा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, पिछले दिनों बिलासपुर में एक महिला के खिलाफ एफआईआर हुई थी। वह अनाधिकृत तौर पर रसीद छपवाकर चंदा ले रही थी।

केंद्रीय बजट-2021 पर व्यापारी संगठनों ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखी चिठ्ठी, की ये 8 डिमांड

दूसरे राज्यों में भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ लोग रसीद बुक छपवा लिए हैं और चंदा उगाही कर रहे हैं। इसीलिए श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बने ट्रस्ट से जानकारी मांगी गई है कि छत्तीसगढ़ में उनकी ओर से चंदा लेने के लिए किसे अधिकृत किया गया है। अनाधिकृत व्यक्ति चंदा नहीं ले सकता। इसलिए यह जानना जरूरी है। यह जनता को भी पता चल जाए और सरकार को भी पता रहे। इसके बाद जो गलत करेंगे उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर देगी।

कोरोना आया तो हेल्थ वर्कर्स ने लगाई जान की बाजी, लेकिन टीका लगवाने करनी पड़ रही सख्ती

इधर, कांग्रेस विधायक अमितेश ने दिया एक लाख चंदा
कांग्रेस के आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमितेश शुक्ल ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए एक लाख 11 हजार 111 रुपए का चंदा दिया है। अमितेश शुक्ल ने कहा, बहुत से लोग मंदिर निर्माण में निधि समर्पण कर रहे हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि इस महायज्ञ में आहुति का मौका मिला है। उन्होंने कहा, हम सभी हिंदू हैं। भगवान राम सबके हैं। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जब भगवान राम का मंदिर बन रहा है तो हमारी भी भावना उसमें सहयोग करने की है। अब भगवान राम का मंदिर भाजपा और आरएसएस की बपौती नहीं है।