scriptSECR से होकर चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में हुआ विस्तार | Pooja special train cancelled between Ambala-Amritsar | Patrika News
रायपुर

SECR से होकर चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में हुआ विस्तार

– 5 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में हुआ विस्तार के साथ ही यह भी खबर आई है कि पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला-अमृतसर के बीच रद्द रहेगी।

रायपुरJan 19, 2021 / 08:04 pm

CG Desk

INDIAN RAILWAY

INDIAN RAILWAY

बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। 02251/02252 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार कर 28 मार्च तक किया गया है।
02251 यशवंतपुर-कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर से 26 मार्च तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02252 कोरबा-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कोरबा से 28, मार्च तक चलेगी । 02880 भुवनेश्वर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी से 29 मार्च तक 17 फेरों के लिए बढ़ाई गई।
02879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भुवनेश्वर द्वि साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 3 फरवरी से 31 मार्च तक 17 फरों के लिए चलेगी। 02827 पुरी-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से 28 मार्च तक 8 फेरों के लिए चलेगी। 02828 सूरज पुरी साप्ताहिक सुप फास्ट स्पेशल ट्रेन 9 फरवरी से 30 मार्च तक 8 फेरों के लिए चलेगी। 02866 पुरी लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेल 2 फरवरी से 30 मार्च तक 9 फेरों के लिए चलेगी। 02865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेल 8 फरवरी से 1 अप्रैल तक 9 फेरों के लिए चलेगी।
02887 विशाखापट्नम-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी से 31 मार्च तक 42 फेरों के लिए चलेगी। 02888 निजामुद्दीन-विशाखापट्नम स्पेशल ट्रेन 4 फरवरी से 2 अप्रैल तक 42 फेरों के लिए चलेगी। 02857 विशाखापट्नम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से 28 मार्च तक 8 फेरों के लिए चलेगी। 02858 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- विशाखापट्नम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ९ फरवरी से 30 मार्च तक 8 फेरों के लिए चलेगी।

पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला-अमृतसर के बीच रद्द रहेगी

बिलासपुर. किसान आन्दोलन के कारण 19 जनवरी को कोरबा से रवाना हुई 08237 कोरबा-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेल्वे स्टेशन में समाप्त होगी। यह ट्रेन अंबाला रेल्वे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी । 21 जनवरी को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर-बिलासपुर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

Home / Raipur / SECR से होकर चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में हुआ विस्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो