रायपुर

पूर्व सीएम रमन सिंह का राज्य सरकार पर हमला, कहा – ढाई साल में गरीबी और भुखमरी बढ़ी

नीति आयोग ने 3 जून को सतत् विकास लक्ष्य सूचकांक की वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 जारी कर दी। इस रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में भुखमरी और गरीबी दर में बढ़ोत्तरी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसी रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार पर हमला बोला है।

रायपुरJun 05, 2021 / 10:22 am

Ashish Gupta

पूर्व सीएम रमन सिंह का राज्य सरकार पर हमला, कहा – ढाई साल में गरीबी और भुखमरी बढ़ी

रायपुर. नीति आयोग ने 3 जून को सतत् विकास लक्ष्य सूचकांक की वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 जारी कर दी। इस रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में भुखमरी और गरीबी दर में बढ़ोत्तरी हुई है। कम गरीबी वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ को 2018 में 50 अंक मिले थे, जबकि 2020 में 49 अंक मिले हैं। कम भुखमरी वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ को जहां 2018 में 46 अंक मिले थे, 2020 में 37 हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस हमलावर, कहा – कोरोना से बचेगी तो महंगाई से मरेगी जनता

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) ने इसी रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार पर हमला बोला है। कहा है कि इससे यह साफ झलकता है कि कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में ढाई साल में गरीबी बढ़ी है। राज्य सरकार नागरिकों को खाद्य सुरक्षा दिलवाने में असफल साबित हो रही है। नीति आयोग के सतत् विकास सूचकांक में ओवर ऑल 2018 में छत्तीसगढ़ को 15वीं स्थान मिला था, आज भी वही स्थान है।

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री बृजमोहन के अन्न त्यागने वाले बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे का पलटवार, जानिए किसे कहा कुबेर पुत्र

ईको सिस्टम में पहले से 12वें स्थान पर
ईको सिस्टम में बेलेंस बनाकर रखना। इस लक्ष्य में छत्तीसगढ़ हमेशा अव्वल रहा है। 2018 में तो प्रदेश को 100 प्राप्त हुए थे और संयुक्त रूप से देश में पहले स्थान पर था। पूर्व सीएम का आरोप है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही जहां प्रदेश को वर्ष 2019 में 97 अंक मिले तो वर्ष 2020 में प्रदेश यह घटकर 65 अंक हो गए। प्रदेश पहले स्थान से फिसलकर देश में 12 स्थान पर आ गया।

Home / Raipur / पूर्व सीएम रमन सिंह का राज्य सरकार पर हमला, कहा – ढाई साल में गरीबी और भुखमरी बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.