scriptयूनियन क्लब में खेल महोत्सव का शुभारंभ-प्रतीक्षा और श्वेता फाइनल में पहुंची | Pratiksha and Shweta reached the finals | Patrika News

यूनियन क्लब में खेल महोत्सव का शुभारंभ-प्रतीक्षा और श्वेता फाइनल में पहुंची

locationरायपुरPublished: Dec 16, 2019 01:36:25 am

Submitted by:

ashutosh kumar

गुरुनानक देव की 550वीं जयंती पर रविवार को यूनियन क्लब में खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया

यूनियन क्लब में खेल महोत्सव का शुभारंभ-प्रतीक्षा और श्वेता फाइनल में पहुंची

यूनियन क्लब में खेल महोत्सव का शुभारंभ-प्रतीक्षा और श्वेता फाइनल में पहुंची

रायपुर. गुरुनानक देव की 550वीं जयंती पर रविवार को यूनियन क्लब में खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया। इस अवसर प्रर विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा एवं दीपक दुबे महामंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस उपस्थित थे। यह महोत्सव 22 दिसंबर तक चलेगा। यूनियन क्लब के अध्यक्ष ए. फरिश्ता ने बताया खेल महोत्सव के शुभारंभ पर टेनिस एवं बैडमिंटन के जूनियर ब्वॉयज एंड गल्र्स के मुकाबले खेले गए। जिसमें अंडर 14 ब्वॉयज कैटेगरी के प्री क्वाटर्र मुकाबले में रौनक चौहान ने अभिज्ञान चतुर्वेदी को 15-3, 15-9 से, चिराग छत्रे ने शौर्य सिंह को 15-6, 15-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं अंडर 14 गल्र्स कैटेगरी में राशी मल, मिमानशी वर्मा, सुहानी सोनी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर 16 ब्वॉयज कैटेगरी में अधिराज, यश भंसाली, पार्थ मोदी वरुण जैन ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं अंडर 16 गल्र्स कैटेगरी में प्रतीक्षा साहू और श्वेता परदेशी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अथर्व ने अगले दौर में बनाई जगह
अंडर 14 ब्वॉयज कैटेगरी के दूसरे दौर में अथर्व राज बालानी ने सारांश को 6-0 से, जस्वेद शर्मा ने आहिल केडिया को 6-1 से, नीत जुमानी ने हर्ष बर्दिया को 6-0 से, सत्यकाम मिश्र ने साई नियाग पत्तावी को 6-1, साहिल चांदवानी ने पुलकित को 6-0 से, आशुतोष ने श्रीतारंग को 6-4 से, रोहल सिंघल ने अंशुल अग्रवाल को 6-3 से, विहार शरण भाटिया ने विहान शाह को 6-0 से, रजिक ओबराय ने नैतिक अग्रवाल को 6-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है। वहीं अंडर 14 एवं 16 की गल्र्स एवं ब्वॉयज सिंगल्स एवं ओपन में अंडर 45+,55+,65+ युगल मुकाबले और बैडमिंटन में अंडर 14 एवं 16 गल्र्स और ब्वॉयज सिंगल्स तथा अंडर 35+,45+,55+ युगल का मुकाबला 18 दिसंबर को होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो