Chhattisgarh news: हमारे समाज में प्री वेडिंग फोटोशूट की घातक बीमारी लगी हुई हैं। पिछले एक-दो सालों से ही हैं किंतु ये समाज में बहुत तेजी से फैल रही हैं। जिसका अब विरोध होने लगा हैं।
Prewedding photoshoot
Raipur news शादी के पहले प्री-वेडिंग शूट करना आम बात हैं लेकिन इसके वजह से रिश्ते भी टूटने लगे हैं। प्री-वेडिंग शूट के चलन को समाजसेवी स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इनका कहना है कि ये हिंदू संस्कृति के अनुरूप नहीं है। यह कुरीति बनकर सामने आ रही है। इवेंट मैनेजमेंट वाले शादियों में कुछ नया करने के चक्कर में गलत चीजें लातेेे हैं। फोटो सार्वजनिक होने से निजता भी खत्म हो रही है। दरअसल, कुछ दिन पहले महिला आयोग में एक युवती ने प्री वेडिंग शूट के बाद शादी टूटने की शिकायत की थी, जिसमें दोनों पक्ष ने आपस में बैठकर फोटो-वीडियो डिलीट कर आपसी समझौता से मामले का निराकरण किया था। इसके बाद यह मामले ने जोर पकड़ लिया है। आप भी जानिए समाज प्रमुखों की इस पर क्या राय है...