scriptनक्सलियों के इसी माह बड़े अभियान की तैयारी, खुफिया विभागों को किया गया सक्रिय | Preparation for big campaign of Naxalites this month by Police | Patrika News

नक्सलियों के इसी माह बड़े अभियान की तैयारी, खुफिया विभागों को किया गया सक्रिय

locationरायपुरPublished: Nov 11, 2019 09:09:42 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

नक्सलियों के खिलाफ इस माह के अंतिम सप्ताह में बड़ा अभियान चलाए जाने के संकेत मिले हैं।

नक्सलियों के इसी माह बड़े अभियान की तैयारी, खुफिया विभागों को किया गया सक्रिय

नक्सलियों के इसी माह बड़े अभियान की तैयारी, खुफिया विभागों को किया गया सक्रिय

रायपुर. नक्सलियों के खिलाफ इस माह के अंतिम सप्ताह में बड़ा अभियान चलाए जाने के संकेत मिले हैं। इसके तहत नक्सलियों की गतिविधियों को एक दायरे में घेरने के लिए रणनीति बनाई गई है। इसके लिए फोर्स को योजनाबद्ध तरीके से प्रभावित इलाकों में उतारा जाएगा। पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय कायम कर संयुक्त रूप से इसे अंजाम देने की योजना बनाई गई है।

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के निर्देश पर इसका खाका तैयार किया जा रहा है। इसके लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी कवायद में जुटे हुए हैं। बताया जाता है योजना के तहत पी. सुंदरराज को बस्तर का प्रभारी महानीरिक्षक बनाकर बस्तर भेजा गया है।

नक्सली मोर्चे पर लंबे समय तक काम करने के अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि नक्सलियों की लगातार बढ़ रही गतिविधियों को देखते हुए पहले उन्हें दंतेवाड़ा का डीआईजी बनाकर भेजा गया था। इस दौरान लगातार प्रभावी कार्रवाई की गई थी। इसके चलते नक्सली जंगलों को अंदरूनी इलाकों तक सिमटकर रह गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो