रायपुर

टीका रखने की टेंशन लगभग खत्म: वैक्सीन को -20 डिग्री तक के तापमान में रखने की तैयारी पूरी

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 1.24 लाख मेडिकल वर्कर्स को टीके लगेंगे। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है।

रायपुरDec 17, 2020 / 01:08 pm

Bhawna Chaudhary

Corona Vaccine—-कोवैक्सीन लेने के बाद मदिरापान से रहना होगा दूर

रायपुर. देश-प्रदेश में इन दिनों सिर्फ कोरोना टीका और टीकाकरण को लेकर चर्चा है। हर किसी को टीके का इंतजार है क्योंकि यही महामारी से होने वाली मौतों को कम कर सकता है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 1.24 लाख मेडिकल वर्कर्स को टीके लगेंगे। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है।

मगर, राज्य स्वास्थ्य विभाग को यह नहीं पता कि टीका का नेचर (प्रकृति) क्या होगा? अब अगर टीके को -20 डिग्री सेल्शियस पर रखना हो या फिर 2 से 8 डिग्री तापमान पर, राज्य में दोनों स्तर की सुविधाएं मौजूद हैं क्योंकि अब तक आई सभी वैक्सीन इन्हीं 2 तापमान के बीच ही रखी जा रही है।

रायपुर में डीकेएस हॉस्पिटल के पीछे सेंट्रल कोल्ड स्टोरेज सेंटर में टीकों को रखने की सभी तैयारियां हैं। कोरोना टीके के पहले 17 जनवरी को साल का पहला पल्स पोलियो अभियान शुरू होने जा रहा है। यह एक प्रकार से कोरोना टीकों के भंडारण, परिवहन और वितरण का परीक्षण कहा जा सकता है।

यह अभियान दशकों से चला आ रहा है। जो राज्य में सफल रहा है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि 80 कोल्ड स्टोरेज पॉइंट्स बढ़ाए जाने का काम भी अंतिम चरणों में है। मेडिकल और अन्य स्टाफ का प्रशिक्षण भी जारी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.